दो बुजुर्ग आपस में बातें कर रहे थे
पहले :- मेरी एक पोती है , शादी के लायक है ।B.E किया है ,ज्वाब करती है , ५' २" लंबी है , सुंदर है ,
कोई अच्छा लड़का हो तो बताईये।
दूसरे:- आपकी पोती को किस प्रकार का परीवार चाहिये ?
पहले:- कोई खास नहीं, लड़का M.E / M.TECH किया हो, अपना फ्लैट हो, कार हो, घर में एसी हो, छोटा बगीचा हो , १००००० महीना कमाता हो ।
दूसरे :- और कुछ ?
पहले:- हां जरूरी बात
लड़का अकेला होना चाहिए ।
मां बाप, भाई बहन नहीं होने चाहिए।
दूसरे:- सुनते ही आंखें भर आयी।
मेरे एक दोस्त का पोता है , भाई बहन नहीं हैं । दो साल पहले माता पिता एक एक्सीडेंट में चल बसे । १५०००० कमाता है ।
बंगला गाड़ी सब है ।
उसकी भी शर्त है ,
लड़की को मां बाप भाई बहन नहीं होने चाहिए ।
कहते-कहते गला भर आया,
अगर आपका परीवार शादी के बाद लड़की से रिश्ता ना रखें तो बात बन सकती है ।
मैं तो कहता हूं अगर आपका परीवार आत्महत्या कर ले तो आपकी पोती सुखी हो सकती है।
सुनकर दूसरे बुजुर्ग की आंखों से अश्रू बहने लगे ।
अपने बच्चों को परीवार से मिलकर रहने की शिक्षा दें ।
अच्छे संस्कार दें , .........
Pages
- Home
- हमारे भगवान
- संतों की कहानियाँ
- वीर राजा
- हमारे क्रांतिकारी
- आदर्श नारियाँ
- वीर बालक
- हमारे समाज सुधारक
- प्रेरक लघु कथायें
- प्रेरक प्रसंग
- प्रेरक बाल कहानियाँ
- संघ नीव में विसर्जित
- तेनाली राम की कहानियॉ
- सिंहासन बत्तीसी
- अकबर बीरबल
- सोलह संस्कार
- भारतीय वांग्मय
- व्यक्तित्व विकास
- योगासन
- एकात्मता स्तोत्र
- प्रेरणा भजन
- कृष्ण भजन
- राम भजन
- संध्या वंदन
- प्रेरक विडियो 1
- प्रेरक विडियो 2
- प्रेरक विडियो 3
- संपर्क
Thursday, 22 June 2017
संस्कार
Labels:
प्रेरक प्रसंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment