अच्छे शिक्षक।
_अच्छे लगते हैं वह शिक्षक जिन्हें अपनी क्लास की पहली बेंच से लेकर आखिरी बेंच तक के बच्चों का नाम पता होता है..!!_
◆ _जो उन बच्चों से भी उत्तर उगलवा लेते हैं जिन्हें उत्तर पता होता है लेकिन वो क्लास में बोलने से परहेज करते हैं..!!_
◆ _हाँ खुशी देते हैं ऐसे शिक्षक जो कमजोर बच्चों को जस की तस हालत में छोड़ने की बजाय उन्हें मुख्यधारा में शामिल कर देते हैं..!!_
◆ _हाँ उन शिक्षकों का थोड़ा अतिरिक्त सम्मान करने का मन होता है जो परीक्षा कक्ष में हड़बड़ी में गिरी पेन चुपचाप रख देते हैं बच्चों की टेबल पर..!!_
◆ _दोस्त की तरह लगते हैं वह शिक्षक जो उदास चेहरा देख बिना किसी लाग लपेट के पूछ लेते है बच्चों की परेशानी..!!_
◆ _ठट्ठा मार हँस लेते हैं जो शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ,अक्सर उनकी यह सहजता दिल में सहेज लेते हैं बच्चे और कर लेते है पसंदगी की लिस्ट में उन शिक्षकों का क्रम....थोड़ा और ऊपर..!!_😊
◆ _अक्सर वह शिक्षक हो जाते हैं बेहद प्रिय जो कॉपी में बड़ा सा लाल गोला बनाने की जगह लिख देते हैं सही शब्द या पंक्ति..!!_
◆ _खेल लेते हैं विद्यार्थियों के साथ थोड़ी देर बैडमिंटन, रख जिनके कंधों पर बेतकल्लुफी से हाथ साझा कर लेते है बच्चे क्लास का सुलझा उलझा अनुभव..!!_
◆ _अक्सर वह शिक्षक पसंद किये जाने से भी ऊपर पसंद किये जाते हैं जो दे देते हैं बच्चों को स्वतंत्रता..-अपना दृष्टिकोण रखने की और डाल लेते हैं एक सम्मान भरी दृष्टि एक सरल मुस्कान के साथ..!!_
◆ _हाँ बरबस आकर्षित कर लेते हैं वह शिक्षक जो बच्चों के साथ पी लेते हैं चाय,कर लेते है देश दुनिया पर खुलकर बहस..!!_
◆ _हाँ ऐसे शिक्षक बेहद अच्छे लगते हैं जिनका साथ महसूस करा देता है दोस्त,अभिभावक, अध्यापक, भाई बहन जैसा रिश्ता..!!_
◆ _अक्सर बढ़ता ही जाता है इनका सम्मान,होते ही जाते हैं ये और अधिक... और अधिक...और अधिक प्रिय..!!_
*शिक्षकों को समर्पित*
No comments:
Post a Comment