एक व्यक्ति ने एक महात्मा से सवाल पूछा _ वृद्धाश्रम में रहने वाले माता पिता की मृत्यु होने पर परिवार वालों को कितने दिन का सूतक लगता है ? महात्मा ने बड़ा सुन्दर जवाब दिया _ जिस व्यक्ति ने अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम भेज दिया है , उसे तो जीवन भर का सूतक लग गया है | वह मंदिर जाने लायक और शुभ कार्य करने लायक ही नहीं |
No comments:
Post a Comment