Saturday, 15 April 2017

डॉ. प्रियंका शुक्ला

डॉक्टरी छोड़ आईएएस बनी थी यह कलेक्टर.
2009 बैच की आईएएस ऑफिसर डॉ. प्रियंका शुक्ला को जशपुर कलेक्टर के रूप में पहली जिम्मेदारी दी गई है. बेहद कम समय में ही डॉ. प्रियंका कई नेशनल अवार्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. बताते चलें कि प्रियंका शुक्ला एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं और मेडिकल की फील्ड छोड़कर प्रशासनिक सेवा में आई हैं.

प्रियंका की कहानी उन्हीं की ज़ुबानी-
एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि वे बचपन से आईएएस बनना चाहती थीं लेकिन प्रोफेशनल डिग्री के लिए उन्होंने मेडिकल फील्ड को चुना. उन्होंने लखनऊ के किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. एमबीबीएस की पढ़ाई में वो इतनी मग्न हो गईं कि आईएएस के बारे में वो बहुत ज्यादा नहीं सोचती थीं. एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप के दौरान प्रियंका के पास स्लम में रहने वाली एक महिला इलाज के लिए आती थी. इलाज के साथ-साथ प्रियंका उस महिला को पानी उबालकर पीने, आसपास सफाई रखने की हिदायत भी देती थीं. एक दिन प्रियंका विजिट के लिए स्लम में गईं, वहां उन्होंने उसी महिला को गंदा पानी पीते देखा. इसके बाद प्रियंका उस महिला पर भड़क गईं कि वह उनकी बात क्यों नहीं मानती. इस पर वह महिला प्रियंका पर ही चिल्ला उठीं कि 'क्यों सुनूं तुम्हारी बात? तुम कहीं की कलेक्टर हो? प्रियंका कहती हैं उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत जा रही हूं. किसी से अपनी बात मनवानी है तो वही बनना पड़ेगा जिसकी बात वे सुनना चाहते हैं. इंटर्नशिप के बाद प्रियंका सिविल सर्विसेस की तैयारियों में जुट गईं और तीसरे ही अटेम्प्ट में आईएएस बन गईं. प्रियंका गांव वालों की समस्या उन्हीं के बीच ज़मीन पर बैठ कर सुनती हैं. ताकि उन्हें असहज महसूस न हो.

No comments:

Post a Comment