Wednesday 19 April 2017

देहदान

ब्राजील में सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक, Chiquinho Scarpa, ने सनसनी फैलादी जब उसने अपनी दस लाख डॉलर ( 7 करोड़ ) की बेंटले कार को दफनाने की घोषणा की और बताया कि मै यह इसलिए कर रहा हूँ ताकि मरने के बाद इसमें घूम सकू , इस कार्य की वहा के मिडिया ने बहुत आलोचना की और इस खबर को बहुत negative लिया और उसको पागल करार दिया, कहा कि इतनी कीमती चीज को दफनाना पैसे की बर्बादी के आलावा कुछ भी नहीं , ये किस तरह का आदमी है , ये दफनाने की जगह इसको दान क्यों नही कर देता , लेकिन वह व्यक्ति इन बातो पर ध्यान ना देते हुए अपने कार्य में लगा रहा I
लेकिन यहाँ इस कहानी में एक मोड़ है ( यदि मोड़ ना होता तो मै ये कहानी आपसे साझा ना करता )
जब बहुत भीड़ इकठ्ठा हो गई तब अपनी बेंटली कार की अंत्येष्टि करने से पहले उसने घोषणा की ,कि वह अपनी कार दफनाने नही जा रहा बल्कि लोगो का ध्यान अंग दान करने की जागरूकता पैदा करने के लिए उसने ये ड्रामा किया .
उसने अपने भाषण में कहा कि लोगो ने मेरी निंदा की क्योकि मै अपनी बहुमूल्य 7 करोड़ की बेंटले कार दफनाने जा रहा था ,लेकिन मेरी मूल्यवान कार की तुलना में आप लोग अपने अमूल्य hearts, livers, lungs, eyes, kidneys रोज दफनाते है जो बहुत गलत है . बहुत सारे लोग आपके स्वस्थ अंगो की प्रत्यारोपण के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, जिससे उनकी जिन्दगी बच सके , मैंने प्रण किया आप भी प्रण करे की अपने अंगो का दान करेंगे , ताकि हमारे अंग जीवन के साथ भी व् जीवन के बाद भी काम करते रहे . और लोगो का जीवन बचाने में काम आये धन्यवाद

No comments:

Post a Comment