Tuesday 18 April 2017

परमेश्वर

न देवो विद्यते काष्ठे न पाषाणे न मृण्मये।
भावे हि विद्यते देवस्तस्माद् भावो हि कारणम्॥

न ही लकड़ी या पत्थर की मूर्ति में, न ही मिट्टी में अपितु परमेश्वर का निवास तो भावों में यानि हृदय में होता है। इसलिये जहां भाव होता है परमेश्वर वहीं प्रकट हो जाते हैं।

Almighty can not be found in a wood piece, stone or a mud idol. Almighty can be felt by heart. The belief that makes us feel the presence. Hence, only the feeling matters – not the material.

No comments:

Post a Comment