((( बाँके बिहारी जी का प्रेम )))
.×+×+×+×+×+×+×+×+×+×+
एक बार मैं ट्रेन से आ रहा था मेरी साथ वाली सीट पे एक वृद्ध औरत बैठी थी जो लगातार रो रही थी...
.
मैंने बार बार पूछा मईया क्या हुआ, मईया क्या हुआ ...
.
बड़ी मिनतो के बाद मईया ने एक लिफाफा मेरे हाथ मे रख दिया...
.
मैंने लिफाफा खोल कर देखा उसमे चार पेड़े, 200 रूपये और इत्र से सनी एक कपड़े की कातर थी ...
.
मैंने मईया से पूछा, मईया ये क्या है...
.
मईया बोली मैं वृंदावन बिहारी जी के मंदिर गई थी, मैंने गुलक में 200 रूपये डाले और दर्शन के लिऐ आगे बिहारी जी के पास चली गई ...
.
वहाँ गोस्वामी जी ने मेरे हाथ मे एक पेड़ा रख दिया, मेने गोस्वामी जी को कहा मुझे दो पेड़े दे दो पर गोस्वामी जी ने मना कर दिया..
.
मैंने उससे गुस्से मे कहा मैंने 200 रूपये डाले है मुझे पेड़े भी दो चाहिए पर गोस्वामी जी नहीं माने ...
.
मैंने गुस्से मे वो एक पेड़ा भी उन्हे वापिस दे दिया और बिहारी जी को कोसते हुए बाहर आ कर बैठ गई ...
.
मैं जैसे ही बाहर आई तभी एक बालक मेरे पास आया और बोला मईया मेरा प्रसाद पकड़ लो मेने जूते पहनने है...
.
वो मुझे प्रसाद पकड़ा कर खुद जूते पहनने लगा और फिर हाथ धोने चला गया ...
.
फिर वो नही आया .. मै पागलो की तरह उसका इंतजार करती रही ...
.
काफी देर के बाद मैंने उस लिफाफे को खोल कर देखा ...
.
उसमें 200 रूपये, चार पेड़े और एक कागज़ पर लिख रखा था ( मईया अपने लाला से नाराज ना होया करो ) ये ही वो लिफाफा है ...
**************************
Pages
- Home
- हमारे भगवान
- संतों की कहानियाँ
- वीर राजा
- हमारे क्रांतिकारी
- आदर्श नारियाँ
- वीर बालक
- हमारे समाज सुधारक
- प्रेरक लघु कथायें
- प्रेरक प्रसंग
- प्रेरक बाल कहानियाँ
- संघ नीव में विसर्जित
- तेनाली राम की कहानियॉ
- सिंहासन बत्तीसी
- अकबर बीरबल
- सोलह संस्कार
- भारतीय वांग्मय
- व्यक्तित्व विकास
- योगासन
- एकात्मता स्तोत्र
- प्रेरणा भजन
- कृष्ण भजन
- राम भजन
- संध्या वंदन
- प्रेरक विडियो 1
- प्रेरक विडियो 2
- प्रेरक विडियो 3
- संपर्क
Tuesday, 23 May 2017
बाँके बिहारी जी का प्रेम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment